क्या आप भी सरकारी नौकरी करते हैं या पेंशन ले रहे हैं? अगर हाँ, तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी हो सकती है। सरकार दिवाली से ठीक पहले DA (Dearness Allowance) और पेंशनर्स के लिए DR (Dearness Relief) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। चलिए पूरी बात समझते हैं—कितना फायदा होगा, कब से मिलेगा और कैसे तय होता है। 7th pay commission pay matrix
DA हाइक कब मिलेगा?
सरकार साल में दो बार DA रिवाइज करती है –
- पहली बार जनवरी में
- दूसरी बार जुलाई में
नई दरें जुलाई से लागू होती हैं, लेकिन ऐलान अक्सर सितंबर या अक्टूबर में होता है। इसी वजह से कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलता है।
इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को है। ऐसे में पूरी संभावना है कि सितंबर की सैलरी के साथ एरियर जोड़कर सरकार दिवाली से पहले तोहफ़ा दे।
DA कैसे तय होता है?
- शायद आपके मन में सवाल आ रहा हो—DA बढ़ता कैसे है?
- इसकी गणना CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) के आधार पर होती है।
- लेबर ब्यूरो हर महीने ये आंकड़े जारी करता है।
- सरकार पिछले 12 महीनों का औसत निकालकर 7th Pay Commission के फॉर्मूले से DA तय करती है।
अभी कितना DA मिल रहा है?
- फिलहाल DA 55% है।
- रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 3%–4% की बढ़ोतरी हो सकती है।
- अगर ऐसा हुआ, तो DA 58%–59% तक पहुँच जाएगा।
कितना फायदा होगा?
- मान लीजिए आपका बेसिक वेतन ₹18,000 है –
- 3% हाइक पर आपको हर महीने करीब ₹540 ज्यादा मिलेंगे।
- अगर आपकी बेसिक पेंशन ₹9,000 है, तो पेंशनर्स को ₹270 ज्यादा मिलेंगे।
- यानी छोटा सा प्रतिशत भी जेब में हर महीने अच्छा खासा फर्क डाल देता है।