Cheque Bounce Update : नमस्कार दोस्तों इस वर्तमान समय में जो पेमेंट है वह डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है, यूपीआई कार्ड स्वाइप एवं नेट बैंकिंग सब कुछ वर्तमान समय में काफी ज्यादा आसान हो चुका है लेकिन किराया या लोन होता है या बिजनेस बिल या बड़े लेन देन में चेक अभी के इस वर्तमान समय में भी भरोसेमंद तरीका सभी व्यक्ति लोग मानते हैं यह आपको भली भांति मालूम होना चाहिए। लेकिन समस्या वह समय में काफी ज्यादा होता है जब किसी भी लोगों का चेक बाउंस हो जाता है।
कभी-कभी ऐसा वक्त होता है जब खाते में बैलेंस बिल्कुल मिनिमम होता है या कभी तिथि या सिग्नेचर में गड़बड़ी होता है और बहुत सारे वक्त तो जानकार गलत चेक लोग दे देते हैं। जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान तो होता है और इसके साथ ही रिश्ते तथा अन्य पर भी आंच आने लग जाता है। तो अब यह परेशानी को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा नए नियम जारी कर दिया गया है जिसके बारे में पूरी जानकारी हम यहां पर आपको देंगे।
चेक का उपयोग क्यों है जरूरी?
अभी के इस डिजिटल दौर में बहुत सारे व्यक्ति लोग यूपीआई या नेट बैंकिंग एवं कार्ड के द्वारा पेमेंट कर रहे हैं लेकिन फिर भी बहुत सारे जगह पर चेक का महत्व अभी अभी काफी ज्यादा है।
जैसे कि आपको बता दे की मकान का किराया हो गया या बिजनेस पेमेंट या लोन चुकाने या बड़ा ट्रांजैक्शन में चेक का उपयोग काफी ज्यादा सुरक्षित सभी व्यक्ति लोग मानते हैं। इन्हीं मुख्य कारण से अभी के इस वर्तमान समय में भी चेक का उपयोग करना जरूरी है।
चेक बाउंस होने का कारण
सबसे अधिक मुसीबत वह समय में होता है जब व्यक्ति लोगों का चेक बाउंस हो जाता है। चेक बाउंस के कारण की बात की जाए तो बहुत सारे अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता है या तो कोई गलत जानकारी या तिथि दे दिए जाता है जिनके वजह से चेक बाउंस होता है। इसके पश्चात चेक बाउंस का परिणाम लेनदेन में देरी या भरोसा या रिश्तेदारी में दरार और बहुत सारे अन्य कठिनाई परीस्थिति तक पहुंच जाता है।
जाने नए नियम क्या कहता है
Cheque Bounce Update के अंतर्गत नए नियम की बात की जाए तो चेक यदि आप लोगों का बाउंस होगा तो आप सभी लोगों को चेक बॉउंस होने का सूचना एसएमएस के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से चेक बैलेंस होने के 24 घंटे के भीतर आसानी से प्राप्त हो जाएगा।
एवं दूसरा नियम की बात की जाए तो यदि कोई व्यक्ति लोग जानबूझकर बाउंस होने वाला चेक आप लोगों को दे देता है यानी की ( जिस अकाउंट में कमरा कम है या अतिथि गलत है चेक का ) और वैसा चेक आपको कोई व्यक्ति लोग पकड़ा देता है तो उसे पर कड़ी से कड़ी सजा होने वाला है।
चेक बाउंस होने पर शिकायत आसानी से कर पाएंगे
यदि आप लोगों का भी चेक बाउंस होता है तो आप लोगों को शिकायत करने के लिए अब कोर्ट के चक्कर नहीं लगाना होगा जी हां हम आपको बता दें कि ऑनलाइन शिकायत पोर्टल के माध्यम से आप लोग शिकायत आसानी से कर सकते हैं।
आरबीआई यानी कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यह सोच रही है कि ऐसे मामले का समाधान 6 महीने के भीतर हो सके जिसकी वजह से दोनों पक्ष को जल्द से जल्द राहत प्राप्त हो।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- चेक देने से पहले आपको बैलेंस अकाउंट का सुनिश्चित करना अति आवश्यक है।
- बड़े चेक का डिटेल्स पॉजिटिव पे सिस्टम में दर्ज करना है।
- अकाउंट में मोबाइल एवं ईमेल जरूर अपडेट रखना है।
- चेक बुक सुविधा बंद ना हो इसके लिए बार-बार बाउंस से आपको बचना जरूरी है।
- चेक बाउंस नहीं होगा तो भरोसा बढ़ जाएगा एवं धोखाधड़ी घट जाएगी।