Home Loan : नमस्कार दोस्तों अभी के इस वर्तमान समय में देश के बहुत सारे व्यक्ति लोगों का यह ड्रीम होता है कि उन लोगों का भी अपना घर हो सके जहां पर वह लोग अपना खुशियों की तस्वीर लगा सके। लेकिन अभी के इस समय में प्रॉपर्टी की कीमत काफी ज्यादा अधिक हो चुका है जिनके वजह से अधिकतर व्यक्ति लोग जमा पूंजी से प्रॉपर्टी नहीं खरीद पा रहे हैं और इन्हीं महत्वपूर्ण कारण से बहुत सारे व्यक्ति लोग होम लोन प्राप्त करने हेतु काफी ज्यादा इच्छुक हैं।
तो सबसे महत्वपूर्ण बात यहां पर आपको बता दे कि यदि देश का भरोसेमंद बैंक पंजाब नेशनल बैंक में आप लोगों का खाता उपलब्ध है और इस बैंक के द्वारा होम लोन प्राप्त करने हेतु इच्छुक हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी बताने वाले हैं कि पीएनबी बैंक के द्वारा होम लोन प्राप्त करने हेतु प्रत्येक महीने का सैलरी कितना होना जरूरी है एवं आपको EMI कैलकुलेशन भी दिखाने वाले हैं।
पीएनबी होम लोन के ब्याज दर एवं EMI
आपको जानकारी बताना चाहूंगा कि वर्ष 2025 के अगस्त महीने में यदि पीएनबी यानी कि पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा होम लोन प्राप्त करने हेतु इच्छुक हैं तो इसका ब्याज पर 8.15% से शुरू हो रहा है जो कि वह प्रत्येक वर्ष का ब्याज दर है। आपको बता दे की दर जो है वह लोन की ईएमआई को प्रभावित करने वाला है। सबसे महत्वपूर्ण जानकारी आपको पता होना चाहिए की ब्याज दर जितना कम होगा EMI उतना ही कम बनने वाला है साथ ही साथ प्रत्येक महीने का खर्च भी आप लोग काफी ज्यादा आसानी से मैनेज कर पाएंगे।
एवं बैंक की बात की जाए तो बैंक हमेशा सोचती है की ईएमआई आपकी प्रत्येक महीने की सैलरी का 40% या 50% से अधिक बिल्कुल भी ना हो। अर्थात एमी एवं बाकी खर्च के बीच संतुलन बना रहे बैंक यह सोचती है जिसकी वजह से आप एमी भरने के साथ ही जीवन में आने वाला सभी जरूरतमंद चीजों को पूरा कर सके।
होम लोन की राशि ₹35 लाख रुपया का EMI कैलकुलेशन
नीचे टेबल के माध्यम से होम लोन की राशि 35 लाख रुपया का ईएमआई की गणना किया गया है जहां ब्याज दर 8.15% माना गया है एवं कैलकुलेशन किया गया है जिसकी वजह से वास्तविक अंदाजा आप लोगों को प्राप्त हो जाएगा जो नीचे कुछ इस प्रकार से है :-
प्राप्त हुआ लोन की अवधि वर्ष में | प्रत्येक महीने का बनने वाला EMI की राशि |
---|---|
15 साल | ₹33576 रुपया |
20 साल | ₹29594 रुपया |
25 साल | ₹27170 रुपया |
ऊपर दिया गया टेबल के अनुसार 15 साल हेतु लोन लेने पर प्रत्येक महीने का EMI ₹33576 रुपया होगा जबकि 20 साल हेतु लोन लेने पर ₹29594 रुपया होगा एवं 25 साल है तो लोन लेने पर ईएमआई प्रत्येक महीने का ₹27170 रुपया होगा।
जाने सैलरी कितना जरूरी?
EMI का यदि आप लोग भोज उठाना चाहते हैं तो प्रत्येक महीने का सैलरी भी सही होना अति आवश्यक है। यदि EMI ₹29500 मिनिमम बना हुआ है तो प्रत्येक महीने का सैलरी ₹65000 से लेकर ₹70000 के आसपास में होना अति आवश्यक है।
जिसकी वजह से EMI आसानी से भरने के साथ ही बाकी खर्चा भी संभाल सकेंगे बाकी इससे अधिक जितना EMI होगा उससे दोगुना आप लोगों का सैलरी होना आवश्यक है।