Post Office PPF Scheme : ₹40000 आप जमा करें और ₹10,84,856 का फंड प्राप्त करें!

Post Office PPF Scheme : अभी के इस वर्तमान समय में देश के बहुत सारे व्यक्ति लोग अपने पैसे को निवेश करके बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं लेकिन सबसे बड़े परेशानियां यह है कि अधिकतर व्यक्ति लोगों को निवेश करने का अच्छा साधन मालूम नहीं है जिसकी वजह से वह लोग निवेश करने से वंचित रह पा रहे हैं। आप अभी अपने पैसे का कुछ हिस्सा इन्वेस्टमेंट करने हेतु इच्छुक है और कोई बढ़िया साधन ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट महत्वपूर्ण है।

फ्री लोन

आपको हम यहां पर बताना चाहते हैं कि Post Office PPF Scheme में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जी हां जो की पोस्ट ऑफिस का यहां पीपीएफ स्कीम सरकार के द्वारा रजिस्टर्ड स्कीम है जिसके द्वारा निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहेगा और आप लोगों को ग्रांटेड कुछ साल में बड़ा फंड प्राप्त होने वाला है।

पोस्ट ऑफिस का पीपीएफ स्कीम

Post Office PPF Scheme के अंतर्गत सबसे पहले पीपीएफ की आपको फुल फॉर्म बताते चले कि इसका पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) है। जो कि यह सरकार के द्वारा गारंटी वाला सुरक्षित बचत स्कीम है। इस में निवेश करने पर न सिर्फ और सिर्फ स्थिर एवं घर से मंदिर रिटर्न प्राप्त होता है बल्कि टैक्स फ्री लाभ भी आप लोगों को मिलेगा।

सरकार के द्वारा 3 महीने पर ब्याज दर इस स्कीम के तहत निर्धारित किया जाता है। अभी तो इस वर्तमान समय के मुताबिक प्रत्येक वर्ष ब्याज दर 7.1% दिया जा रहा है। ब्याज कंपाउंड होकर इसमें जुड़ता है जिसकी वजह से लंबे समय में बहुत ही बड़ा फंड तैयार होता है।

निवेश और मैच्योरिटी पर प्राप्त होने वाला राशि

यदि आप लोग प्रत्येक वर्ष ₹40000 पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ स्कीम में जमा करेंगे तथा 15 वर्ष तक इस राशि को निवेश करेंगे तो निवेश किया गया कुल राशि ₹6,00,000 हो रहा है। ब्याज दर की बात की जाए तो 7.1% निवेश किया गया राशि पर ब्याज मिलेगा जिसके अनुसार ब्याज की राशि ₹3,84,856 हो रहा है।

अब मैच्योरिटी पर मिलने वाला राशि की बात करें तो ब्याज एवं निवेश किया गया राशिफल मिलकर आपको मेच्योरिटी पर ₹10,84,856 की राशि प्राप्त होने वाला है।

पीपीएफ स्कीम का महत्वपूर्ण लाभ

  • Post Office PPF Scheme में जमा किया गया राशि एवं ब्याज दोनों पर टैक्स छूट का फायदा दिया जाएगा,
  • सरकार गारंटी होने के वजह से निवेश किया गया पैसा आप लोगों का सुरक्षित रहेगा।
  • सबसे बड़ी खासियत यह है की मार्केट में होने वाला उतार-चढ़ाव का असर इस पर नहीं आने वाला है।
  • कम से कम निवेश करने की राशि ₹500 एवं मैक्सिमम निवेश करने की राशि 1.5 लाख रुपये 1 वर्ष का है।
  • 15 वर्ष की अवधि जैसे ही पूरा हो जाएगा तो 5-5 साल के ब्लॉक में आप लोग इसे बढ़ा पाएंगे।

अधिक समय में निवेश का महत्वपूर्ण लाभ

यदि आप लोग प्रत्येक वर्ष निवेश करने वाला राशि को बढ़ाएंगे तो मैच्योरिटी पर काफी ज्यादा रिटर्न आपको प्राप्त होगा। Post Office PPF Scheme सबसे बड़ी बात यह बताना चाहते हैं की स्कीम उन लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी है जो अधिक समय हेतु सुरक्षित & टैक्स फ्री रिटर्न प्राप्त करने हेतु इच्छुक हैं।

यदि आप सुरक्षित एवं भरोसमंद निवेश विकल्प ढूंढ रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम काफी बढ़िया ऑप्शन है। सिर्फ ₹40000 1 वर्ष जमा करके 15 वर्ष में 10.85 लाख रुपया का फंड आप तैयार कर पाएंगे। Post Office PPF Scheme फ्यूचर फाइनेंशियल प्लानिंग हेतु काफी ज्यादा अच्छा है।

Leave a Comment